महोबा में कार्रवाई न होने पर डॉक्टरों का कार्य बहिष्कार का ऐलान
Mohoba News - नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अधिवक्ता और डॉक्टरों के बीच विवाद बढ़ गया है। डॉक्टरों ने चेतावनी दी है कि यदि दो दिन में कार्रवाई नहीं हुई, तो वे स्वास्थ्य सेवाएं बंद कर देंगे। उन्होंने अस्पताल...

नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अधिवक्ता और डॉक्टरों के बीच हुए विवाद ने तूल पकड़ लिया है। डॉक्टरों ने कार्रवाई न होने पर दो दिन में स्वास्थ्य सेवाएं बंद करने की चेतावनी दी है। डॉक्टरों ने अस्पताल में सुरक्षा गार्ड की तैनाती की मांग उठाई है। शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अधिवक्ता और डॉक्टर में कहासुनी हुई थी जिसको लेकर दोनों पक्षों के द्वारा पुलिस को तहरीर दी थी। रविवार को डॉक्टरों ने सीएमओ को संबोधित पत्र में दो दिन में कार्रवाई न होने पर कार्य बहिष्कार का ऐलान किया है। प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ महेश सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्रवाई न होने पर डॉक्टरों में रोष पनप रहा है। सुरक्षा को लेकर अस्पताल में गार्ड की तैनाती की मांग की गई है। डॉक्टरों ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने जांच के आधार पर कार्रवाई की बात कही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।