ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश महोबाशिशुओं के लिए बरदान बन रही कंगारू मदर केयर

शिशुओं के लिए बरदान बन रही कंगारू मदर केयर

नवजात शिशुओं को मौत के मुह से बचाने के लिए कंगारू मदर केयर विधि वरदान साबित हो रही है। अब तक जिले में 839 नवजातों को इस महत्पूर्ण विधि से जीवनदान मिल चुका...

शिशुओं के लिए बरदान बन रही कंगारू मदर केयर
हिन्दुस्तान टीम,महोबाTue, 18 Feb 2020 11:50 PM
ऐप पर पढ़ें

नवजात शिशुओं को मौत के मुह से बचाने के लिए कंगारू मदर केयर विधि वरदान साबित हो रही है। अब तक जिले में 839 नवजातों को इस महत्पूर्ण विधि से जीवनदान मिल चुका है।

जिला चिकित्सालय के बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर आरपी मिश्रा बताते हैं कि कंगारू मदर केयर विधि के माध्यम से अति कुपोषित बच्चों को मां के द्वारा राहत पहुंचाई जाती है। जिस प्रकार कंगारू अपने बच्चे को गर्माहट देकर उसे स्वस्थ रखता है ,उसी तरह नवजातों में भी यह विधि खासी कारगर है। वह बताते हैं कि समय से पहले जन्म लेने वाले नवजातों में रोग प्रतिरोधक क्षमता काफी कम होती है। ऐसे में इन नवजातों में बीमार होने और 40 दिन के भीतर मौत का खतरा रहता है। मगर इस विधि से नवजातों को बचाया जा रहा है। जनपद मुख्यालय में केएमसी के स्थापित होने के बाद 839 शिशुओं को बचाया जा चुका है। उनका कहना है कि इस विधि को घर का कोई भी सदस्य अपना सकता है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें