गुमान बिहारी मंदिर सुंदरीकरण के कार्यो का किया निरीक्षण
Mohoba News - चरखारी के रायनपुर मंदिर में सुंदरीकरण कार्य का निरीक्षण पर्यटन अधिकारी डॉ0चित्रगुप्त ने किया। प्रतीक्षालय को लगभग 250 फीट पीछे हटाने के निर्देश दिए गए हैं, जिसके लिए 4.5 लाख रुपये का खर्च आएगा।...
चरखारी,संवाददाता। नगर के ऐतिहासिक रायनपुर मंदिर में हो रहे सुंदरीकरण के कार्य का पर्यटन अधिकारी ने निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में प्रतीक्षालय के स्थान पर आपत्ति होने पर प्रतीक्षालय को हटवाने के निर्देश दिए। कार्यदायी संस्था द्वारा प्रतीक्षालय को लगभग 250 फीट पीछे करने की प्रक्रिया शुरु कर दी गई है। इस प्रक्रिया में साढ़े चार लाख रुपये का खर्च आएगा।
रायनपुर स्थित गुमान बिहारी मंदिर में सुंदरीकरण का कार्य चल रहा है। क्षेत्रीय विधायक डॉ0बृजभूषण की मांग पर पर्यटन विकास के उद्देश्य से पर्यटन विभाग द्वारा 90 लाख रुपये स्वीकृत किया गया है। निदेशक पर्यटक के निर्देश पर पर्यटन अधिकारी डॉ0चित्रगुप्त ने कार्यो का निरीक्षण किया गया। जिसमें यात्री प्रतीक्षालय को दो सौ पचास फीट पीछे हटाने के निर्देश दिए गए। राजस्थानी रेड स्टोन से दस लाख की लागत से प्रतीक्षालय का निर्माण कराया जा रहा है। निर्माण ढहाने के स्थान पर ठेकेदार द्वारा प्रतीक्षालय को पीछे शिफ्ट कराने का निर्णय लिया गया। हरियाणा की कंपनी द्वारा स्ट्रक्चर को मूल स्थान से पीछे किया जा रहा है। 20 दिन तक चलने वाले इस काम में साढे चार लाख रुपये का खर्च आएगा। तकनीकि अधिकारी संदीप कुमार की देखरेख में स्ट्रक्चर को दूसरे स्थान पर शिफ्ट कराया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।