महोबा में इंटर कॉलेज की भूमि पर कब्जा के आरोप
Mohoba News - इंटर कॉलेज की भूमि पर अवैध कब्जा कर निर्माण कराने की शिकायत पर एसडीएम इंटर कॉलेज की भूमि पर अवैध कब्जा कर निर्माण कराने की शिकायत पर एसडीएम

इंटर कॉलेज की भूमि पर अवैध कब्जा कर निर्माण कराने की शिकायत पर एसडीएम ने राजस्व विभाग की टीम को भेजकर निर्माण कार्य रुकवा दिया है। कबरई केअखंड इंटर कॉलेज के संस्थापक रहे स्वर्गीय रुद्र प्रताप त्रिपाठी के पुत्र डॉक्टर अच्युत कुमार त्रिपाठी ने शिक्षा सचिव सहित मुख्यमंत्री को भेजे शिकायती पत्र में कहा कि भू माफियाओं के हौसला इतने बुलंद है कि इंटर कॉलेज की भूमि पर माफियाओं ने कब्जा किया है। आरोप है कि कब्जा करने वालों में एक भाई शिक्षा विभाग में लिपिक है और दूसरा राजस्व निरीक्षक के पद पर तैनात है। इंटर कॉलेज की बेशकीमती भूमि को हड़पने के लिए कूट रचित अभिलेख तैयार कर फर्जीवाड़ा किया जा रहा है। शिकायतकर्ता का आरोप है कि उनके पिता ने 70 वर्ष पूर्व विद्यालय की नींव रखी थी। स्कूल के रखरखाव के लिए समाजसेवियों के द्वारा भूमि अनुदान स्वरूप दी थी जिस पर दबंग भूमाफिया नजर बनाए हुए है। माफियाओं ने विद्यालय की भूमि केआस पास भूमि खरीदकर विद्यालय की भूमि में निर्माण शुरु करा दिया है। एसडीएम सदर जितेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि शिकायत पर निर्माण कार्य को रुकवा दिया गया है। राजस्व टीम को जांच के निर्देश दिए गए है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।