ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश महोबापत्नी से विवाद के बीच पति ने फांसी लगा मौत को चुना

पत्नी से विवाद के बीच पति ने फांसी लगा मौत को चुना

पत्नी से विवाद के बीच पति ने फांसी लगा मौत को चुना

पत्नी से विवाद के बीच पति ने फांसी लगा मौत को चुना
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,महोबाSun, 01 Nov 2020 10:12 PM
ऐप पर पढ़ें

पत्नी से विवाद के बीच युवक ने फांसी लगाकर जीवन लीला समाप्त कर ली। घटना के बाद परिजनों ने कोतवाली को तहरीर दे पत्नी को दोषी बताते हुए कार्रवाई की मांग उठाई है। घटना से आग बबूला परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया। पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन दे समझा बुझाकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम कराया है।

मुख्यालय के प्राइवेट बस स्टेण्ड के पास रहने वाले 27 वर्षीय सौरभ वर्मा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। मृतक की मां शीला देवी ने कोतवाली पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसके पुत्र सौरभ का विवाह 30 जनपदी 2020 को पूजा पुत्री परशुराम निवासी सुभाष नगर से हुआ था। मगर बहू बेटे को मानशिक रूप से परेशान करती थी। इसके साथ ही बेटे की सास तुलसा देवी व साला अनिल आए दिन बेटे को धमकी देते थे। 21 अक्टूबर को बहू ने कोतवाली पुलिस ने बेटे के खिलाफ केस दर्ज कराया था। जिसके बाद वह तनाव में रहता था। आरोप है कि बहू ने एक दिन पहले बेटा सौरभ को बुलाया और ससुराल में मारपीट की गई। ससुराली जन लगातार धमकियां देते थे। जिससे परेशान होकर बेटे ने आत्महत्या कर ली है। तहरीर के आधार पर आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है। घटना से आग बबूला परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया। जिसके बाद कोतवाली पुलिस ने परिजनो को कार्रवाई का आश्वासन देते हुए केस दर्ज कर शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें