जीएसटी टीम के छापामार अभियान से मचा हड़कंप
महोबा, संवाददाता। नकली उपकरण की ब्रिकी की शिकायत पर जीएसटी टीम ने शहर स्थित...
महोबा, संवाददाता। नकली उपकरण की ब्रिकी की शिकायत पर जीएसटी टीम ने शहर स्थित एक प्रतिष्ठान में छापा मारा। टीम ने तीन घंटे तक गहनता से पूछताछ की। बिल समेत अन्य अभिलेख कब्जे में लिए। कार्रवाई से व्यापारियों में हड़कंप मच गया और कई व्यापारियों ने टीम के भय से दुकानों की शटर गिरा दी।
शनिवार को बाजार में स्थित दुकान वाणिज्य कमिश्नर बांदा अवध कुमार, डिप्टी कमिश्नर जुबेर अहमद और वाणिज्यकर शिवकुमार ने दुकान में छापा मारा। टीम ने बताया कि जीएसटी चोरी और नकदी माल की शिकायत पर कार्रवाई की गई है। टीम ने लगभग तीन घंटा तक बंद कमरा में गहनता से पूछताछ की है। बाजार में टीम की छापामारी से व्यापारियों ने दुकानें बंद कर दीं। टीम का कहना है कि उच्चाधिकारियों को कार्रवाई की जानकारी दी जाएगी। बता दें कि जिले में नकली गुटखा, सहित अन्य मिलावटी और नकली खाद्य पदार्थों की ब्रिकी की शिकायतें आए दिन सुर्खियां बनती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।