महोबा। नए साल में सुरक्षा व्यवस्था को चौकस रखने के लिए कोतवाली पुलिस ने आधा दर्जन के खिलाफ गैंगेस्टर की कार्रवाई की है। खाकी की कार्रवाई से हड़कंप मच गया है। पुलिस अधीक्षक अरूण कुमार श्रीवास्तव के निर्देश पर कोतवाली पुलिस ने शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रहने वालों के खिलाफ सख्ती की है। प्रभारी निरीक्षक शशि कुमार पाण्डेय की तहरीर पर वीरू चौरसिया,आकाश,छोटेराजा,टिंकू,रानू,अमन चौरसिया के खिलाफ गैंगेस्टर की कार्रवाई की गई है। विवेचना सीओ सिटी कालू सिंह को सौपी गई है। बता दे कि इन दिनों पुलिस द्वारा जिले में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए अपराधियों के खिलाफ मुहिम छेड़ी गई है। पुलिस की सख्ती से हड़कंप मचा हुआ है।
अगली स्टोरी