महोबा में फर्जीवाड़ा में महिला सहित चार गिरफ्तार
Mohoba News - पुलिस ने कूटरचित अभिलेखों के जरिए जमीन की खरीद फरोख्त में फर्जीवाड़ा करने वाले गिरोह को गिरफ्तार किया है। आरोपित फर्जी आधार कार्ड और पेन कार्ड के जरिए रजिस्ट्री करते थे। आरोपितों को कोतवाली पुलिस ने...

कूटरचित अभिलेखों के जरिए जमीन की खरीद फरोख्त में फर्जीवाड़ा करने वाले गिरोह को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेजा है। आरोपित फर्जी आधार कार्ड व पेन कार्ड के जरिए रजिस्ट्री कराने का काम करते थे। कोतवाली पुलिस ने कूटरचित अभिलेखों के जरिए जमीन की बिक्री के मामले में आरोपित बाबूलाल नायक निवासी जरौली,देवेन्द्र कुमार निवासी उजनेड़ी, संजय तिवारी निवासी रिवई व लवली पत्नी ब्रजेन्द्र निवासी सिंकदरापुरा राठ को काकुन तिराहा के पास से गिरफ्तार किया है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपितों द्वारा कूटरचित आधार कार्ड व पेन कार्ड बनवाकर धोखाधड़ी की गई थी खरेला के एक पालीवाल परिवार की फर्जी रजिस्ट्री करवाने का तानाबाना बुना गया था। रजिस्टार को संदेह होने पर मामले की जांच में फर्जीवाड़ा स्पष्ट हुआ था। जिसके बाद आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज किया गया था। केस दर्ज होने के बाद आरोपित फरार चल रहे थे। कोतवाली पुलिस ने आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।