महोबा। हिन्दुस्तान संवाद
खेत की रखवाली कर रहे युवक की सर्दी लगने से मौत हो गई है। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
कोतवाली क्षेत्र के रगौलिया गांव निवासी (35) वर्षीय धानी पुत्र रम्मू खेत की रखवाली करने गया था। सोमवार को युवक वापस घर नहीं पहुचा तो परिजनों ने खेत में जाकर देखा तो युवक की सर्दी की चपेट में आने से मौत हो गई थी। सूचना थाना पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। बता दे कि इन दिनों जिले में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। सर्दी से आम जन मानस हलाकान हो रहा है। जरा सी लापरवाही खतरा बन रही है। परिजनों ने युवक की मौत सर्दी की चपेट में आने से होने की बात कही है। जबकि पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के वास्तिविक कारणों की जानकारी होने की बात कही है।