मछली का शिकार करते पांच शिकारियों को दबोचा
चरखारी, संवाददाता। चोरी छिपे मछली का शिकार करने के मामले में पुलिस ने पांच, राजेंद्र रैकवार निवासी टिलवापुरा, रामेश्वर निवासी टिलवापुरा, बबली...
चरखारी, संवाददाता। चोरी छिपे मछली का शिकार करने के मामले में पुलिस ने पांच के खिलाफ केस दर्ज करते हुए गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक गणेश प्रसाद गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि चोरी छिपे मछली का शिकार करने की शिकायत मिल रही थी। पुलिस टीम ने रहीम खान निवासी तुर्कियानापुरा, राजेंद्र रैकवार निवासी टिलवापुरा, रामेश्वर निवासी टिलवापुरा, बबली रैकवार, मुसलीम खान को कोठी तालाब अमरगंज के पास से मछली का शिकार करते हुए गिरफ्तार किया है। आरोपितों के पास से नाव सहित मछली पकड़ने का जाल, सहित अन्य उपकरण बरामद किए है। पुलिस टीम में उप निरीक्षक सनय कुमार चौकी प्रभारी, हार्दिक सिंह, वीरेंश्वर दत्त, अंशुल कुमार आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।