Fertilizer Crisis Continues Farmers Face Shortage of Urea and DAP यूरिया के लिए समिति में जुटी किसानों की भीड़, Mohoba Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMohoba NewsFertilizer Crisis Continues Farmers Face Shortage of Urea and DAP

यूरिया के लिए समिति में जुटी किसानों की भीड़

Mohoba News - बेलाताल में किसानों के लिए खाद का संकट गहराता जा रहा है। सहकारी संघ में यूरिया वितरण हुआ, लेकिन दोपहर तक यूरिया समाप्त होने पर कई किसान बिना खाद के लौट गए। किसानों ने वितरण में लापरवाही का आरोप लगाया...

Newswrap हिन्दुस्तान, महोबाTue, 3 Dec 2024 05:31 PM
share Share
Follow Us on
यूरिया के लिए समिति में  जुटी किसानों की भीड़

बेलाताल, संवाददाता। समितियों में खाद को लेकर मची मारामारी का सिलसिला जारी है। सहकारी संघ में किसानों को यूरिया वितरित किया गया। दोपहर तक यूरिया भी समाप्त होने पर किसान बैरंग लौट गए। इन दिनों किसान खाद के संकट का दंश झेल रहे है। मंगलवार को सहकारी संघ में किसानों की सुबह से ही भीड़ जुट गई। सचिव राजकिशोर ने जानकारी देते हुए बताया कि यूरिया उपलब्ध है जो किसानों में वितरित किया गया। डीएपी के लिए मांग की गई है उपलब्ध होने पर डीएपी का वितरण किया जाएगा। किसान डीएपी न मिलने पर यूरिया के लिए भी लाइन में लगे रहे मगर दोपहर को यूरिया भी समाप्त हो गया जिससे बड़ी संख्या में किसान बैरंग लौट गए। किसानों ने वितरण में लापरवाही के आरोप लगाए है। कई समितियों में खाद के संकट से किसान जूझ रहे है। खाद के संकट को लेकर किसान बाजार से मंहगे दाम में खाद खरीदनें को मजबूर हो रहे है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।