Hindi NewsUttar-pradesh NewsMohoba NewsFather Faces Threats After Reporting Harassment of Daughter by Local Goons

महोबा में छींटाकशी का विरोध करने पर दबंग ने युवती को पीटा

Mohoba News - एक पिता ने अपनी बेटी के साथ छींटाकशी करने वाले दबंग की शिकायत की, जिसके बाद दबंग पिता-पुत्र ने उन्हें मारपीट कर धमकी दी। शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की है। पीड़ित ने बताया कि उसकी बेटी को...

Newswrap हिन्दुस्तान, महोबाSat, 28 Dec 2024 11:02 PM
share Share
Follow Us on

बेटी के साथ छींटाकशी कर रहे दबंग की शिकायत करना पिता को भारी पड़ गया। शिकायत से आगबबूला दबंग पिता पुत्र ने पीड़ित की मारपीट कर शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी है। थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी पीड़ित ने थाना पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसकी बेटी 25 दिसंबर को गांव में हैंडपंप से पानी भरने गई थी जहां दबंग ने छींटाकशी करते हुए मोबाइल नंबर मांगा। विरोध करने पर गालीगलौच की। घर आकर बेटी ने पूरे मामले की जानकारी दी। पीड़ित का आरोप है कि जब आरोपित के घर उलाहना देने गया तो पिता पुत्र ने गाली गलौच कर उसके साथ मारपीट की और शिकायत करने पर जानमाल की धमकी दी। तहरीर के आधार पर थाना पुलिस ने आरोपित सुरेश और उसके पुत्र शिवम के खिलाफ केस दर्ज करते हुए छानबीन शुरु कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें