महोबा में बारिश के बीच खरीद केंद्र के बाहर डटे किसान
Mohoba News - खरीद केंद्र के बाहर किसान सर्दी और बारिश से परेशान हैं। पिछले एक सप्ताह से किसान मूंगफली तौल कराने के लिए डटे हुए हैं, लेकिन कर्मचारियों पर मनमानी और सांठ-गांठ का आरोप है। 3500 कुंतल मूंगफली की खरीद...
खरीद केंद्र के बाहर मूंगफली तौल कराने के लिए डेरा जमाए किसान बारिश के बाद सर्दी से कांप रहे है। किसानों का आरोप है कि कर्मचारी तौल के नाम पर आज कल कर रहे है। पिछले एक सप्ताह से किसान खरीद केंद्र के बाहर डटे हुए है। गौरहारी के मूंगफली खरीद केंद्र के बाहर सैकड़ा भर से अधिक ट्रैक्टर पिछले एक सप्ताह से लाइन में खड़े है। खरीद केंद्र में 3500 कुंतल मूंगफली की खरीद होनी है। किसान राजकिशोर, मुन्ना, धर्मेंद्र सिंह, राकेश कुमार आदि का आरोप है कि खरीद केंद्र में तौल के नाम पर मनमानी हो रही है। पूर्व में व्यापारियों ने कर्मचारियों से सांठ गांठकरा तौल करा ली जिससे किसानों की तौल में परेशानी हो रही है। लापरवाहियों पर पर्दा डालने के लिए कर्मचारी आज कल में तौल कराने की बात कहकर कोरा आश्वासन दे रहे है। अब बारिश के बाद किसानों को सर्दी से दो चार होना पड़ रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।