Hindi NewsUttar-pradesh NewsMohoba NewsFarmers Protest at Purchase Center Amid Cold Weather and Delays in Peanut Weighing

महोबा में बारिश के बीच खरीद केंद्र के बाहर डटे किसान

Mohoba News - खरीद केंद्र के बाहर किसान सर्दी और बारिश से परेशान हैं। पिछले एक सप्ताह से किसान मूंगफली तौल कराने के लिए डटे हुए हैं, लेकिन कर्मचारियों पर मनमानी और सांठ-गांठ का आरोप है। 3500 कुंतल मूंगफली की खरीद...

Newswrap हिन्दुस्तान, महोबाSat, 28 Dec 2024 10:49 PM
share Share
Follow Us on

खरीद केंद्र के बाहर मूंगफली तौल कराने के लिए डेरा जमाए किसान बारिश के बाद सर्दी से कांप रहे है। किसानों का आरोप है कि कर्मचारी तौल के नाम पर आज कल कर रहे है। पिछले एक सप्ताह से किसान खरीद केंद्र के बाहर डटे हुए है। गौरहारी के मूंगफली खरीद केंद्र के बाहर सैकड़ा भर से अधिक ट्रैक्टर पिछले एक सप्ताह से लाइन में खड़े है। खरीद केंद्र में 3500 कुंतल मूंगफली की खरीद होनी है। किसान राजकिशोर, मुन्ना, धर्मेंद्र सिंह, राकेश कुमार आदि का आरोप है कि खरीद केंद्र में तौल के नाम पर मनमानी हो रही है। पूर्व में व्यापारियों ने कर्मचारियों से सांठ गांठकरा तौल करा ली जिससे किसानों की तौल में परेशानी हो रही है। लापरवाहियों पर पर्दा डालने के लिए कर्मचारी आज कल में तौल कराने की बात कहकर कोरा आश्वासन दे रहे है। अब बारिश के बाद किसानों को सर्दी से दो चार होना पड़ रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें