Farmers Protest Against Black Marketing of Urea in Mahoba Cooperative Society केंद्र प्रभारी पर यूरिया की कालाबाजारी के आरोप, Mohoba Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMohoba NewsFarmers Protest Against Black Marketing of Urea in Mahoba Cooperative Society

केंद्र प्रभारी पर यूरिया की कालाबाजारी के आरोप

Mohoba News - महोबा में किसानों ने साधन सहकारी समिति के सचिव पर कालाबाजारी के आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी को शिकायत दी है। किसानों का कहना है कि सचिव 400 रुपये प्रति बोरी मांग रहा है और विरोध करने पर उन्हें लौटाया जा...

Newswrap हिन्दुस्तान, महोबाThu, 26 Dec 2024 05:35 PM
share Share
Follow Us on
केंद्र प्रभारी पर यूरिया की कालाबाजारी के आरोप

महोबा,संवाददाता। साधन सहकारी समिति में यूरिया के लिए परेशान किसानों ने सचिव पर कालाबाजारी के आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी से शिकायत दर्ज करा कार्रवाई की मांग उठाई है। आरोप है कि केंद्र प्रभारी 400 रुपये प्रति बोरी की मांग कर रहा है न देने पर बैरंग लौटा रहा है।

कबरई विकास खंड के पवा गांव के पूर्व प्रधान हरी सिंह राजपूत के नेतृत्व में किसान रामसजीवन, बृजगोपाल,सहकारी समिति के अध्यक्ष सहित अन्य किसानों ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट पहुंच जिलाधिकारी मृदुल चौधरी को दिए शिकायती पत्र में बताया है कि सिजहरी में स्थित साधन सहकारी समिति में सचिव द्वारा मनमाने तरीके से वितरण किया जा रहा है। टोकन व्यवस्था लागू होने के बाद भी सचिव चहेतों को यूरिया दे रहा है जबकि अन्य किसानों से चार सौ रुपये प्रति बोरी की मांग की जा रही है। विरोध करने पर किसानों को बैरंग लौटाया जा रहा है। पूर्व प्रधान ने कहा कि 18 बोरी खाद की कीमत 5500 रुपये मांगी गई विरोध करने पर खाद न देने की धौंस दी गई। किसानों ने सचिव पर कालाबाजारी के आरोप लगाते हुए स्थानांतरण कर दूसरे सचिव की तैनाती की मांग उठाई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।