Farmer ID Initiative Digital Registration for Farmers Land and Identity महोबा में फार्मर आईडी बनाने में मंडल में जिला अव्वल, Mohoba Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMohoba NewsFarmer ID Initiative Digital Registration for Farmers Land and Identity

महोबा में फार्मर आईडी बनाने में मंडल में जिला अव्वल

Mohoba News - किसान की पहचान और उसकी जमीन की जानकारी को डिजिटल रूप से दर्ज करने किसान की पहचान और उसकी जमीन की जानकारी को डिजिटल रूप से दर्ज करने

Newswrap हिन्दुस्तान, महोबाMon, 30 Dec 2024 10:28 PM
share Share
Follow Us on
महोबा में फार्मर आईडी बनाने में मंडल में जिला अव्वल

किसान की पहचान और उसकी जमीन की जानकारी को डिजिटल रूप से दर्ज करने के लिए फार्मर आईडी बनाने का काम चल रहा है। दिसंबर माह में मंडल में जिला फार्मर आईडी बनाने में अव्वल है। एक लाख 51 किसानों की आईडी के सापेक्ष जिले में 9908 किसानों की फार्मर आईडी बन चुकी है। इन दिनों किसानों की फार्मर आईडी बनाने का काम युद्ध स्तर पर चल रहा है। उपकृषि निदेशक डॉ अभय प्रताप ने जानकारी देते हुए बताया कि चार तरीके से फार्मर आईडी बन रही है। गांव-गांव में शिविर के माध्यम से आईडी बनाने का काम चल रहा है इस काम में कर्मचारियों को लगाया गया है। जन सुविधा केद्रों में भी आईडी बन रही है। मोबाइल में भी लोग आईडी बना सकते है। जबकि पंचायत सहायक, लेखपाल और कृषि सखी के माध्यम से भी आईडी बनाने का काम चल रहा है। बताया कि 18 नबंवर से आईडी बनने का काम शुरु किया गया। फार्मर आईडी न होने पर दिसंबर माह के बाद किसान सम्मान निधि का लाभ बंद हो जाएगा। फार्मर आईडी केआधार पर किसानों को बैंक ऋण सहित खरीद केंद्र में प्राथमिकता मिलेगी। कृषि योजनाओं के लाभ में फार्मर आईडी जरुरी होगी। बताया कि दिसंबर माह में जिला मंडल में अव्वल है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।