Farmer Dies from Cold Exposure After Rain and Hailstorm महोबा में खेत की सिंचाई कर रहे किसान की सर्दी लगने से मौत, Mohoba Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMohoba NewsFarmer Dies from Cold Exposure After Rain and Hailstorm

महोबा में खेत की सिंचाई कर रहे किसान की सर्दी लगने से मौत

Mohoba News - बारिश और ओलावृष्टि के कारण तापमान में गिरावट आई है। 65 वर्षीय किसान खेमराज खेत में सिंचाई करते समय सर्दी की चपेट में आ गए और बेहोश हो गए। परिजन उन्हें जिला अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत...

Newswrap हिन्दुस्तान, महोबाMon, 30 Dec 2024 10:40 PM
share Share
Follow Us on
महोबा में खेत की सिंचाई कर रहे किसान की सर्दी लगने से मौत

बारिश और ओलावृष्टि से पारा तेजी से लुढ़क गया है। सिंचाई कर रहे किसान की सर्दी के चपेट में आने से हालत बिगड़ गई उपचार के लिए जिला अस्पताल परिजन लेकर पहुंचें जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। मुख्यालय कोतवाली के गांव पचपहरा निवासी 65 वर्षीय खेमराज सोमवार को सुबह खेत की सिंचाई कर रहा था। सिंचाई करते समय किसान सर्दी की चपेट में आकर अचेत हो गया। आस पास काम कर रहे किसानों ने परिजनों को सूचना दी तो परिजन उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। परिजनों का कहना है कि सर्दी की चपेट में आने से मौत हुई है। मृतक की पत्नी भूरि बताया गया है। 6 संतानों में 5 बेटा और एक बेटी है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया है। सोमवार को सारा दिन कोहरा छाया रहा। दो दिन से धूप न निकलनें से लोग सर्दी से कांप रहे है। डॉक्टरों ने बुजुर्ग और बच्चों को सर्दी से बचाने पर जोर दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।