ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश महोबाखेत की रखवाली कर रहे किसान की सर्दी से मौत

खेत की रखवाली कर रहे किसान की सर्दी से मौत

महोबा। हिन्दुस्तान संवाद कर्ज के बोझ तले दबे किसान की खेत की रखवाली करते

खेत की रखवाली कर रहे किसान की सर्दी से मौत
हिन्दुस्तान टीम,महोबाSun, 24 Jan 2021 09:52 PM
ऐप पर पढ़ें

महोबा। हिन्दुस्तान संवाद

कर्ज के बोझ तले दबे किसान की खेत की रखवाली करते समय मौत हो गई है। घटना से परिजनो में कोहराम मच गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा है।

पनवाड़ी थाना क्षेत्र के बुडेरा गांव निवासी (40) वर्षीय किसान जगत राजपूत पुत्र रामेश्वर शनिवार को घर से खाना खाकर खेत की रखवाली करने चला गया। जहां रात में एकाएक उसकी हालत बिगड़ गई। बडे़ भाई लीलाधर ने परिजनों को सूचना दी और अचेत अवस्था में किसान को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के भाई लीलाधर का कहना है कि पांच बीघा खेती से परिवार का भरण पोषण किया जा रहा है। किसान ने आर्यावर्त बैंक से एक लाख का किसान क्रेडिट कार्ड बनवाया था। परिजनों का दावा है कि सर्दी की चपेट में आने से किसान की मौत हुई है। घर के मुखिया की मौत के बाद आर्थिक संकट के बादल मंडराने लगे हैं। बताया जा रहा है कि मृतक की बेटी का विवाह होना था। जिसके लिए मृतक वर की खोजबीन कर रहा था। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के वास्विक कारणों की जानकारी हो सकेगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें