Excitement for New Year 2024 Celebrations Picnics and Modern Greetings महोबा में नए साल की तैयारियों को लेकर गुलजार हुए पर्यटन स्थल, Mohoba Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMohoba NewsExcitement for New Year 2024 Celebrations Picnics and Modern Greetings

महोबा में नए साल की तैयारियों को लेकर गुलजार हुए पर्यटन स्थल

Mohoba News - नए साल का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे है। युवा नए साल में नए साल का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे है। युवा नए साल में

Newswrap हिन्दुस्तान, महोबाMon, 30 Dec 2024 10:36 PM
share Share
Follow Us on
महोबा में नए साल की तैयारियों को लेकर गुलजार हुए पर्यटन स्थल

नए साल का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे है। युवा नए साल में दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने की तैयारी कर रहे है। होटल, रेस्टोरेंट में नए साल की पाट्री के इंतजाम किए गए है। खट्टी मीठी यादों को समेटे साल 2024 विदाई को तैयार है। पिछले कई दिनों से लोग नए साल का इंतजार कर रहे है। पिकनिक स्पोर्ट और रेस्टोरेंटों में पार्टी की तैयारियां की गई है। शहर के पिकनिक स्थल विजय सागर पक्षी विहार सहित नगर पालिका का शिवतांडव स्थित पार्क की सफाई के साथ लोगों के स्वागत के लिए सजावट की गई है। होटलों में भी नए साल की पार्टी की तैयारियां की गई है। चरखारी के टोला तालाब सहित जिले भर के पर्यटन स्थलों में नए साल की तैयारियां की गई है। नए साल पर लोग नए काम की शुरुआत के साथ सोने चांदी की खरीददारी करने की तैयारियां कर रहे है। बच्चे दोस्तों को उपहार देने की भी तैयारियों में जुटे हुए है। नए साल के स्वागत को लेकर बाजार में चहल पहल बढ़ गई है। कुछ लोगों ने नए साल पर पूजा करने की तैयारी की है।

आधुनिकता की चकाचौंध में गुम हुआ ग्रीटिंग

आधुनिकता की चकाचौंध में ग्रीटिंग गुम हो गया है। पहले लोग नए साल की शुभकामनाएं देने के लिए ग्रीटिंग की खरीददारी करते थे मगर अब ग्रीटिंग कार्ड का क्रेज समाप्त हो गया है। डिजिटल युग में लोग मोबाइल पर संदेश भेजकर नए साल की मुबारकबाद दे रहे है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।