ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश महोबाकर्मचारियों ने नौ सूत्रीय मांगों को लेकर दिया धरना

कर्मचारियों ने नौ सूत्रीय मांगों को लेकर दिया धरना

कर्मचारियों ने नौ सूत्रीय मांगों को लेकर दिया धरना

कर्मचारियों ने नौ सूत्रीय मांगों को लेकर दिया धरना
हिन्दुस्तान टीम,महोबाMon, 02 Nov 2020 09:41 PM
ऐप पर पढ़ें

नौ सूत्रीय मांगों के निस्तारण में हो रही देरी से आगबबूला सेवानिवृत कर्मचारियों ने धरना देकर मांगों के निस्तारण का नारा बुलंद किया है। धरना देने के बाद मांग पत्र जिलाधिकारी को सौंपते हुए मांगों के निस्तारण की गुहार लगाई है।

सोमवार को कलक्ट्रेट में वरिष्ठ नागरिक पेंशनर्स सेवा संस्थान के द्वारा धरना देकर मांगों को उठाया गया है।संस्थान के महामंत्री बीके तिवारी ने कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक की गाइड लाइन के अनुसार पेंशनरों को भुगतान के लिए अलग से काउंटर की व्यवस्था की जाए। कोषागार में जीवत प्रमाण पत्र ऑनलाइन जमा कराने की व्यवस्था शासन के निर्देशों के तहत कराई जाए। पुलिस विभाग द्वारा अन्य जिलों की भांति वरिष्ठ नागरिकों की सुरक्षा के लिए सवेरा नामक संस्था का गठन किया जाए। सवेरा संस्था में पेंशनरों को भी शामिल किया जाए।कोषागार स्तर पर पेंशनरों को पेंशन भुगतान आदेश की प्रति उपलब्ध कराई जाए। माता पिता और वरिष्ठ नागरिक पोषण कल्याण नियमावली के अनुसार अधिकरण का गठन जप्नपद एवं तहसील स्तर पर किया जाए। धरना प्रदर्शन में सेवानिवृत कर्मचारियों के सेवानिवृत दावों के निस्तारण समय सीमा के साथ किया जा। धरना प्रदर्शन के बाद सेवा निवृत कर्मचारियों ने डीएम सत्येन्द्र कुमार को मांग पत्र सौंपा गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें