महोबा में पिकअप की टक्कर से ऑटो सवार आठ श्रद्धालु घायल
Mohoba News - कबरई में पिकअप और ऑटो की भिडंत में दो बहनों सहित आठ श्रद्धालु घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां 13 वर्षीय माया की हालत नाजुक होने पर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। यह घटना...

पिकअप और ऑटो की भिडंत में ऑटो सवार दो बहनों सहित आठ श्रद्धालु घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से किशोरी की हालत नाजुक होने पर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। कबरई में भागवत कथा के पूर्ण होने पर आयोजित भंडारा में छानीकला गांव निवासी ग्रामीण ऑटो से सवार हो कबरई आ रहे थे गांव के बाहर तेज गति से जा रही पिकअप ने ऑटो को टक्कर मार दी। दुर्घटना में ऑटो सड़क में पलट गई। ऑटो सवार बाबू की 13 वर्षीय पुत्री माया, उसकी बहन छाया छोटे का चार वर्षीय पुत्र अंश, 25 वर्षीय संदीप, 30 वर्षीय गौरा पत्नी शिवा, 32 वर्षीय राजारानी पत्नी छोटेराजा, 20 वर्षीय काजल आदि घायल हो गए। दुर्घटना के बाद घायलों में चीख पुकार मच गई। राहगीरों की मदद से घायलों को एंबुलेंस के जरिए जिला अस्पताल लाया गया जहां माया की हालत नाजुक होने पर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।