खाकी की कार्रवाई से ई रिक्शा संचालकों में उबाल
चक्का जाम कर जताया विरोध, जमकर हुई नारेबाजी पुलिस ने समझबुझाकर मामला कराया...
महोबा, संवाददाता। खाकी की कार्रवाई से आग बबूला ई रिक्शा चालकों ने चक्का जाम कर विरोध प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की है। ई रिक्शा चालकों का आरोप है कि पुलिस की कार्रवाई से रोजी रोटी चलाना मुश्किल हो गया है।
सोमवार को नगर के डाक बंगला मैदान में ई रिक्शा चालकों के द्वारा रिक्शा खड़े कर विरोध प्रदर्शन किया गया। सैकड़ों की संख्या में ई रिक्शा चालकों का कहना है कि ई रिक्शा चलाकर मंहगाई के इस दौर में बड़ी मुश्किल से परिवार का भरण पोषण कर रहे है मगर पुलिस आए दिन परेशान कर रही है। ई रिक्शा के लिए शहर भर में कोई निर्धारित स्टैंड नहीं है। ऐसे में पुलिस कार्रवाई की धौंस दिखाकर परेशान कर रही है। पुलिस के भय से ई रिक्शा चालकों को रोजी रोटी चलाने में परेशानी हो रही है। ई रिक्शा संचालक विशाल, रिंकू, विकास यादव, मनोज, अनिल, मानसिंह, कालीचरण, पन्नालाल आदि ने पुलिस उत्पीड़न की कार्रवाई पर रोक की मांग उठाई। ई रिक्शा चालकों ने नारेबाजी करते हुए विरोध जताया। बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने चक्का जाम करने वाले ई रिक्शा चालकों को समझा बुझाकर मामला शांत कराया है।