शौचालय निर्माण में धीमी प्रगति को लेकर डीएम ने जिला पंचायत राज अधिकारी को कड़ी फटकार लगाई व विभागीय कार्यवाही करने की चेतावनी देते हुए कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत जिले को 30 सितम्बर 2018 तक ओडीएफ घोषित करने के लिए करीब 50 हजार शौचालयों का निर्माण किया जाना है।
मिशन अन्त्योदय योजना के तहत 50 ग्राम पंचायतों के चयनित होने से संतृप्तीकरण कार्य के लिए गठित जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक जिलाधिकारी सहदेव की अध्यक्षता में सोमवार को आयोजित हुई। जिसमें बताया कि भारत सरकार द्वारा मिशन अन्त्योदय योजना से आच्छादित करने के लिए उत्तर प्रदेश में 10 हजार 783 ग्राम पंचायतों का चयन किया गया है। जिसमें जिले की 50 ग्राम पंचायतें सम्मिलित है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य अक्टूबर 2019 तक चयनित प्रत्येक ग्राम पंचायत को प्रत्येक विभाग की योजनाओं से संतृप्त करना है। गरीबी उन्मूलन एवं आवश्यक अवस्थापना के लिए निर्माण कार्य करना है। ताकि यहां के बाशिंदों का चहुमुखी विकास किया जा सके। इस योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए डीएम ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि स्थलीय सत्यापन के बाद कार्य योजना बनाकर स्थानीय स्तर पर कनवर्जेन्स की व्यवस्था करें। कहा कि कार्य के प्रति लापरवाही बरतने वाले अफसरों के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इस मौके पर परियोजना निदेशक आरएस गौतम, जिला विकास अधिकारी दिग्विजय नाथ पाण्डेय, अधिशाषी अभियंता पीडब्ल्यूडी अनिल अग्रवाल, सूचनाधिकारी सतीश कुमार यादव आदि रहे।