DIG Instructs Enhanced Vigilance at Border Area for Mahakumbh Security महोबा में पुलिस ने चलाया अभियान, Mohoba Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMohoba NewsDIG Instructs Enhanced Vigilance at Border Area for Mahakumbh Security

महोबा में पुलिस ने चलाया अभियान

Mohoba News - डीआईजी अजय कुमार सिंह के निर्देश पर सीमा क्षेत्र में चौकसी बढ़ाई गई है। महाकुंभ की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए वाहनों की जांच की गई है। वाहन चालकों को नियमों का पालन करने की हिदायत दी गई है और...

Newswrap हिन्दुस्तान, महोबाSun, 29 Dec 2024 11:08 PM
share Share
Follow Us on
महोबा में पुलिस ने चलाया अभियान

डीआईजी के निर्देश के बाद सीमा क्षेत्र पर खाकी ने चौकसी बढ़ा दी है। महाकुंभ की सुरक्षा को लेकर सीमा क्षेत्र पर चलाए गए अभियान के वाहनों की जांच की गई। वाहन चालकों को नियमों का पालन करने के निर्देश दिए गए हैं। गौरतलब है कि शनिवार को चित्रकूट धाम मंडल के डीआईजी अजय कुमार सिंह ने सीमा क्षेत्र पर चौकसी बढ़ाने के निर्देश दिए थे जिसके बाद पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल के निर्देश पर अभियान चलाया जा रहा है। रविवार को थाना प्रभारी गणेश कुमार के नेतृत्व में टोल प्लाजा के पास चलाए गए अभियान में वाहनों की जांच की गई। जिसमें रिफ्लेक्टर टैप, लगाए गए। ओवर स्पीड ,गलत दिशा में ड्राईिवंग पर वाहन चालकों को हिदायत दी गई। नियमों के पालन न करने पर कार्रवाई का अल्टीमेटम दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।