भक्तों ने की महागौरी की आराधना, घर-घर कन्या भोज का आयोजन
महोबा, संवाददाता। शारदीय नवरात्रि में भक्तों ने माता के आठवें स्वरूप महागौरी की आराधना...

महोबा, संवाददाता। शारदीय नवरात्रि में भक्तों ने माता के आठवें स्वरूप महागौरी की आराधना करते हुए परिवार की सुख समृद्धि की कामना की। घर-घर में कन्याओं को देवी के रूप में पूजा करते हुए कन्या भोज कराया गया। देवी पंडालों में भी कार्यक्रमों में माता की आराधना हो रही है।
रविवार को देवी मंदिरों में सुबह से भक्तों की भीड़ देखने को मिली। अवकाश होने के कारण मंदिरों में भक्तों की संख्या अधिक रही। शहर की आराध्य देवी माता चंद्रिका देवी, शारदा माता, काली माता, चामुंडा माता, शीतला माता, सहित अन्य देवी मंदिरों में भक्तों की भीड़ देखने को मिली। माता का श्रंगार करने के साथ विधि विधान से पूजा अर्चना की। माता महागौरी का वाहन बैल है माता के इस स्वरूप की आराधना करने से भक्तों की मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। भक्तों ने घरों में भी माता की आराधना की। भक्त माता की आराधना में तल्लीन दिखे।
भक्ति गीतों पर जवाबी कीर्तन में मुकाबला
महोबा। शहर के ऊदल चौक में स्थित देवी पंडाल में धार्मिक कार्यक्रमों का सिलसिला जारी है। देवी पंडाल में माता की आराधना के बाद जवाबी कीर्तन जालौन की मंजुलता एंड पार्टी और राही एंड पार्टी के बीच भक्ति गीतों में मुकाबला हुआ। जवाबी कीर्तन में देर रात्रि तक कलाकारों के द्वारा भक्ति गीतों पर शानदार प्रस्तुति दी गई। श्री चंडिका देवी नवयुवक समाज के द्वारा जवाबी कीर्तन आयोजित कराया गया। जिसमें बड़ी संख्या में भक्त मौजूद रहे।
