महोबा में सोमवती अमावस्या पर लगाई गोरखगिरि की परिक्रमा
Mohoba News - सोमवती अमावस्या पर भक्तों ने गोरखगिरि की परिक्रमा लगाकर परिवार की खुशहाली के लिए सोमवती अमावस्या पर भक्तों ने गोरखगिरि की परिक्रमा लगाकर परिवार की खुश

सोमवती अमावस्या पर भक्तों ने गोरखगिरि की परिक्रमा लगाकर परिवार की खुशहाली के लिए प्रार्थना की। साल के अंतिम अमावस्या पर भक्त कड़ाके की सर्दी में पहुंचे। सोमवार को शिव तांडव से परिक्रमा शुरु हुई। जो महावीरन,पठवा के बाल हनुमान, केदारेश्वर महादेव, कबीर आश्रम, भूतनाथ आश्रम, काली माता, खो खो माता, शनिदेव, छोटी चंद्रिका मंदिर से नागौरिया, बड़ी चंद्रिका मंदिर काल भैरव से होते हुए शिवतांडव में आकर पूर्ण हुई। परिक्रमा के बाद भक्तों को प्रसाद वितरित किया गया। गोरखगिरि की परिक्रमा लगाने से मनोकामनाएं पूर्ण होती है। परिक्रमा समिति के तारा पाटकार, मनीष जैदका,दिलीप जैन, अजय, प्रवीण, गया प्रसाद, जगभान सिंह, गौरवशर्मा, अवधेश गुप्ता, प्रवीण चौरसिया सहित अन्य भक्त मौजूद रहे।
वटवृक्ष की परिक्रमा लगा मांगा अखंड सौभाग्य
सोमवती अमावस्या पर सुहागिनों ने वटवृक्ष की परिक्रमा लगाकर अखंड सौभाग्य की कामना की। सुबह से ही महिलाओं ने सोलह श्रंगार कर माता गौरी की पूजा करते हुए वटवृक्ष की परिक्रमा लगाई। अमावस्या पर मंदिरों में पहुंचकर पति की लंबी उम्र के लिए प्रार्थना की। पर्व को लेकर नवविवाहिताओं में उत्साह दिखा। कड़ाके की सर्दी के बाद भी महिलाएं सुबह से पूजा अर्चना करने में जुट गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।