Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़महोबाDespite the ban doctors are still handing out prescriptions for outside medicines
रोक के बाद भी डॉक्टर थमा रहे बाहर की दवाओं के पर्चा
डॉक्टर ने 440 रुपये की दवा का पर्चा थमाया पीडित ने सीएमओ से दर्ज कराई शिकायत
Newswrap हिन्दुस्तान, महोबाMon, 5 Aug 2024 05:50 PM
Share
बेलाताल, संवाददाता। सीएचसी आए मरीज को बाहर से दवा लिखी गई। पीड़ित ने सीएमओ डॉ. आशाराम से शिकायत की है।
बड़ेरा खुर्द के रविंद्र ने बताया कि वह अपने बेटे के इलाज को सोमवार को सीएचसी आया था। जहां डॉक्टर ने 440 रुपये की बाहर की दवा का पर्चा थमा दिया। पीड़ित ने बताया कि बाहर से दवा लेने के पैसे नहीं थे। बाहर से पर्चा न लिखने की बात कही तो डॉक्टर ने भगा दिया।
सीएमओ ने बताया कि बाहर की दवा लिखने को मना किया गया है। शिकायत पर स्पष्टीकरण मांगा जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।