दबंगों ने जीजा साले का रास्ता रोककर पीटा
चरखारी, संवाददाता। दबंगों ने जीजा साले को पीट पीटकर बेदम कर दिया। पीड़ित ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर जांच करा कार्रवाई की मांग उठाई है। पूरा मामला पंप में लगे सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गया। पुलिस ने...
चरखारी, संवाददाता। दबंगों ने जीजा साले को पीट पीटकर बेदम कर दिया। पीड़ित ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर जांच करा कार्रवाई की मांग उठाई है। आरोप है कि पुलिस को तहरीर देने और सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध कराने के बाद भी पुलिस के द्वारा शिकायत कर्ता के ही परिजनों को कोतवाली में बैठा लिया। कोतवाली के गौरहारी गांव निवासी संतोष पुत्र जयपाल ने पुलिस को दी तहरीर में बताया है कि उसके बहनोई शिवम उसके साथ जा रहा था। पेट्रोल पंप के साथ दबंगों के द्वारा रास्ता रोककर मारपीट की गई। दबंग मारपीट कर दोनों को घसीटते हुए ले गए। पूरा मामला पंप में लगे सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गया। आरोप है कि तहरीर के बाद पुलिस ने पीड़ित पक्ष के लोगों को ही कोतवाली में बैठा लिया है। पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। घटना के समय राहगीरों ने चौकी गौरहारी पुलिस को सूचना दी थी पुलिस के द्वारा मौके पर पहुंचकर आरोपितों को पकड़ा गया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।