Controversial Death of Young Man Sparks Family Outcry and Demands Action Against Healer महोबा में वैद्य की दवा खाते ही युवक की बिगड़ी हालत, मौत, Mohoba Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMohoba NewsControversial Death of Young Man Sparks Family Outcry and Demands Action Against Healer

महोबा में वैद्य की दवा खाते ही युवक की बिगड़ी हालत, मौत

Mohoba News - एक युवक की संदिग्ध मौत से परिजनों में हड़कंप मच गया। परिजनों का आरोप है कि वैद्य द्वारा दी गई शराब छुड़ाने की दवा के सेवन से उसकी मौत हुई। युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां...

Newswrap हिन्दुस्तान, महोबाSun, 29 Dec 2024 10:55 PM
share Share
Follow Us on
महोबा में वैद्य की दवा खाते ही युवक की बिगड़ी हालत, मौत

युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने वैद्य के द्वारा शराब छुड़ाने की दवा के सेवन से मौत का आरोप लगाते हुए आरोपित वैद्य के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठाई है। पुलिस ने जांच के आधार पर कार्रवाई की बात कही है। महोबकंठ थाना के पहाड़िया गांव निवासी ऊदल रैकवार के 24 वर्षीय पुत्र हरगोविंद शराब का आदी था। रविवार को युवक को परिजन रौरा गांव में एक वैद्य के पास ले गए जहां शराब छुड़ाने की दवा के सेवन के बाद युवक की एकाएक हालत बिगड़ने लगी। पिता ऊदल ने बताया कि बेटा की हालत बिगड़ने पर उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरो ने मृत घोषित कर दिया। वैद्य की दवा से मौत की आशंका जताते हुए परिजनों ने कार्रवाई की मांग उठाई है। पुलिस का कहना है कि परिजनों के द्वारा कोई तहरीर नही दी गई है तहरीर मिलने पर जांच करा कार्रवाई होगी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत के वास्तविक कारणों की जानकारी हो सकेगी। वैद्य हकीमों के उपचार से हुई मौत का यह पहला मामला नहीं है पूर्व में हुए हादसों के बाद भी लोग नीम हकीमों का शिकार बन रहे है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।