महोबा में बिजली विभाग की टीम पर हमला, तीन पर केस
Mohoba News - बिजली विभाग के ओटीएस अभियान के दौरान उपभोक्ता महिपाल राजपूत ने कनेक्शन काटने पर कर्मचारियों पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। अवर अभियंता देवकी नंदन की तहरीर पर पुलिस ने तीन नामजद और 20 अज्ञात ग्रामीणों...
बिजली विभाग के द्वारा ओटीएस अभियान के तहत उपभोक्ताओं से विद्युत बिल जमा कराने के लिए चलाए जा रहे अभियान में कनेक्शन काटने से आगबबूला उपभोक्ता ने विद्युत विभाग की टीम पर हमला बोल दिया। कुल्हाड़ी लेकर आए दबंग ने कर्मचारियों के साथ गालीगलौच करते हुए मारपीट की। अवर अभियंता की तहरीर पर पुलिस ने तीन नामजद सहित अज्ञात ग्रामीणों के खिलाफ केस दर्ज करते हुए छानबीन शुरु कर दी है। श्रीनगर थाना क्षेत्र के सिजहरी में विद्युत उपखंड अधिकारी नवीन सिंह, अवर अभियंता देवकी नंदन के नेतृत्व में चलाए जा रहे अभियान में अधिकारियों ने उपभोक्ता महिपाल राजपूत के यहां मीटर न होने और चोरी से बिजली का उपयोग करने के मामले में विरोध जताया तो दबंग गाली गलौच कर घर से कुल्हाड़ी लेकर आ गया और कनेक्शन काटने पर लाइनमैन खूबचंद्र पर हमला बोल दिया। अवर अभियंता देवकी नंदन ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि मारपीट में बचाव करने पर उसका मोबाइल गिर गया और दबंग ने डायरी सहित सरकारी अभिलेख फाड़ दिए। दबंग ने अपने साथियों को भी बुला लिया और सब मिलकर टीम पर टूट पड़े। किसी तरह से विद्युत विभाग की टीम गांव से भागकर आई। तहरीर के आधार पर श्रीनगर पुलिस ने महिपाल सिंह, फूला उर्फ फूलसिंह, दादू सहित 20 अज्ञात के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा सहित विद्युत चोरी के तहत केस दर्ज करते हुए छानबीन शुरु कर दी है। थाना प्रभारी शिवपाल का कहना है कि अवर अभियंता की तहरीर पर केस दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। एसआई कन्हैया लाल को जांच सौंपी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।