Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़महोबाCoaching centers are being run by flouting the safety rules

सुरक्षा नियमों से खिलवाड़ कर संचालित हो रहे कोचिंग सेंटर

महोबा,संवाददाता। बेसमेंट में संचालित कोचिंग सेंटरों की जांच कर सुरक्षा नियमों की हकीकत...

सुरक्षा नियमों से खिलवाड़ कर संचालित हो रहे कोचिंग सेंटर
Newswrap हिन्दुस्तान, महोबाSat, 3 Aug 2024 12:10 PM
हमें फॉलो करें

महोबा,संवाददाता।

बेसमेंट में संचालित कोचिंग सेंटरों की जांच कर सुरक्षा नियमों की हकीकत को परखा गया। जांच में सेंटर सुरक्षा मानकों को दरकिनार कर संचालित पाए गए जिस पर संचालकों को नोटिस थमा कर कोचिंग सेंटर बंद कराने के निर्देश दिए गए हैं। अग्निशमन अधिकारी देवेश तिवारी द्वारा शनिवार को शहर में सात सेंटरों की जांच की गई। राम कथा मार्ग में बेसमेंट में संचालित कोचिंग सेंटर जांच में बिना मानक के संचालित पाए गए। अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि कोचिंग सेंटरों व लाइब्रेरी सेंटरों में फायर सहित अन्य एनओसी नही थी। सुरक्षा के मानक भी पूरे नही थे। जिस पर सभी सेंटर संचालकों को नोटिस थमाए गए हैं। सेंटर बंद करने के निर्देश दिए गए हैं। कार्रवाई ने कोचिंग सेंटर संचालन में बरती जा रही लापरवाही उजागर कर दी है। छात्रों की सुरक्षा से खिलवाड़ कर संचालक नियमों को ताक में रखकर कोचिंग चला रहे हैं। दिल्ली में हुए हादसे के बाद कोचिंग सेंटरों की जांच कराई जा रही है जिससे फर्जीवाड़ा उजागर हो रहा है उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में अन्य सेंटरों की जांच होगी। सुरक्षा नियमों की अवहेलना में कोचिंग सेंटर बंद कराए जाएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें