ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश महोबागैस कनेक्शन पाकर अन्त्योदय कार्डधारकों के खिले चेहरे

गैस कनेक्शन पाकर अन्त्योदय कार्डधारकों के खिले चेहरे

प्रधानमंत्री उज्जवला गैस योजना के तहत मंगलवार को 105 अन्त्योदय कार्ड धारकों को निशुल्क गैस कनेक्शन बांटे गए। जिन्हें पाकर कार्डधारकों के चेहरे खुशी से खिल उठे। वक्ताओं ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश...

गैस कनेक्शन पाकर अन्त्योदय कार्डधारकों के खिले चेहरे
हिन्दुस्तान टीम,महोबाTue, 26 Jun 2018 11:06 PM
ऐप पर पढ़ें

प्रधानमंत्री उज्जवला गैस योजना के तहत मंगलवार को 105 अन्त्योदय कार्ड धारकों को निशुल्क गैस कनेक्शन बांटे गए। जिन्हें पाकर कार्डधारकों के चेहरे खुशी से खिल उठे। वक्ताओं ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार गरीबों के हितों में काम कर रही है।

कचहरी प्रांगण में मंगलवार को कैम्प लगाकर प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत निशुल्क गैस कनेक्शन का वितरण किया गया। भाजपा जिलाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह सेंगर, चेयरमैन मूलचन्द्र अनुरागी आदि ने 105 अन्त्योदय कार्डधारकों को एक-एक कर गैस सिलेंडर का वितरण किया। जिलाध्यक्ष ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार समाज के दबे कुचले लोगों तक गैस की सुविधा निशुल्क उपलब्ध करा रही है। जिससे कि उन्हें चूल्हा न फूंकना पड़े और आसानी से खाना बनाया जा सके। चेयरमैन ने कहा कि भाजपा सरकार तमाम जनकल्याणकारी योजनाएं चला रही है। जिसका लाभ गरीबों व किसानों को मिल रहा है। जो भी गैस कनेक्शन से वंचित रह गए हैं उन्हें भी योजना का लाभ दिलाया जाएगा। इस मौके पर अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह राजपूत, महेन्द्र सिंह यादव, सभासद अमित पटैरिया, जौली बुंदेला, परमार गैस एजेंसी के मालिक हिमांशु परमार, अजय पाण्डेय, इमरान, गजराज आदि रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें