Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़महोबा55 thousand cusecs of water released from Sujara dam

सुजारा बांध से छोड़ा गया 55 हजार क्यूसेक पानी

महोबा, संवाददाता। मप्र में हो रही जोरदार बारिश के बाद बांधों में जल स्तर

Newswrap हिन्दुस्तान, महोबाSun, 4 Aug 2024 12:30 PM
share Share

महोबा, संवाददाता।

मप्र में हो रही जोरदार बारिश के बाद बांधों में जल स्तर बढ़ने पर बान सुजारा बांध से 55 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। जो धसान नदी से लहचूरा बांध पहुंचा जहां से 70 हजार क्यूसेक पानी डिस्चार्ज किया गया है। बांध के आस पास के गांवों को अलर्ट करते हुए बांध के पास न जाने की अपील की गई है। अधिकारी बांध के जल स्तर पर नजर बनाए हुए है।

मप्र के टीकमगढ़ में स्थित बानसुजारा बांध में एकाएक जल स्तर बढ़ने से सभी 12 गेट खोलकर 55 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया है जो पहाड़ी बांध से धसान नदी के जरिए जिले की सीमा क्षेत्र में लहचूरा बांध पहुंचा। लहचूरा बांध पूर्ण क्षमता से भरा होने के कारण अधिकारियों के द्वारा बांध से 70 हजार क्यूसेक पानी डिस्चार्ज किया गया है। सहायक अभियंता विनोद कुमार का कहना है कि अर्जुन फीडर से अर्जुन बांध को भरा जा रहा है। जबकि धसान मुख्य नहर से 400 क्यूसेक पानी से सिंचाई के लिए नहर संचालित की जा रही है। लहचूरा बांध के आस पास के गांवों को अलर्ट करते हुए चरवाहों को बांध के आस पास न जाने की नसीहत दी गई है। हर दो घंटा में अधिकारी जल स्तर की नाप करा रहे है। धसान नदी में एकाएक जल स्तर बढ़ने से काशीपुरा, बीहट, कोटरा,धरवार, लोहरगांव, सलालपुरा, स्योढ़ी पुरवा आदि गांवों को अलर्ट किया गया है। पिछले दो सप्ताह से बानसुजारा बांध से लगातार पानी छोड़ा जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें