Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़MLA Sarita Bhadauria fell on the track in front of the train while flagging off Vande Bharat narrowly escaped

VIDEO: वंदे भारत को झंडी दिखाने में ट्रेन के आगे ट्रैक पर गिरीं विधायक सरिता भदौरिया, बाल-बाल बचीं

इटावा में सोमवार की शाम वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के चक्कर में विधायक सरिता भदौरिया ट्रेन के आगे रेलवे ट्रैक पर गिर गईं। अधिकारियों के शोर मचाने से ट्रेन बढ़ी नहीं और विधायक बाल बाल बच गईं।

Yogesh Yadav लाइव हिन्दुस्तानMon, 16 Sep 2024 04:45 PM
share Share

इटावा में सोमवार की शाम वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के चक्कर में विधायक सरिता भदौरिया ट्रेन के आगे रेलवे ट्रैक पर गिर गईं। उनके गिरते ही अफरातफरी मच गई। ट्रेन ने भी हार्न दे दिया था लेकिन कार्यकर्ताओं और अधिकारियों के शोर मचाने से ट्रेन बढ़ी नहीं और विधायक बाल बाल बच गईं। ट्रेन आगरा से वाराणसी के लिए जाते समय पहली बार इटावा में रुकी थी। यहां से विधायक समेत तमाम जनप्रतिनिधि और अधिकारी स्टेशन पर जुटे और ट्रेन का स्वागत करने के बाद वाराणसी के लिए रवाना किया।

दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार की शाम आगरा से वाराणसी के लिए नई वंदे भारत ट्रेन को गुजरात से वर्चुअल हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था। यहां से ट्रेन का पहला इटावा पहुंची तो काफी संख्या में भाजपा से जुड़े जनप्रतिनिधि और नेता भी उसका स्वागत करने के लिए स्टेशन पहुंच गए। गगनभेदी नारों के साथ ट्रेन का यहां स्वागत हुआ। कुछ मिनट रुकने के बाद ट्रेन को कानपुर के लिए रवाना होना था। ऐसे में यहां से भी जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों को ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के लिए बुलाया गया था।

ट्रेन की रवानगी का समय हुआ तो विधायक सरिता भदौरिया समेत तमाम लोग हरी झंडी लेकर ट्रेन के आगे खड़े हो गए। इससे पहले कि ट्रेन चलती अचानक पीछे से धक्का लगने के कारण विधायक सरिता भदौरिया ट्रेन के आगे ट्रैक पर गिर पड़ीं। जैसे ही वह गिरी ट्रेन ने भी हार्न देते हुए चलने का इशारा कर दिया। संयोग से काफी संख्या में भाजपा नेता और अधिकारी वहीं खड़े थे और इंजन के शीशे पर हाथों से थपथपाते हुए गाड़ी नहीं चलाने का इशारा किया। इधर कई लोग प्लेटफार्म से ट्रैक पर कूदे और विधायक को उठाया। उन्हें पकड़कर किसी तरह दोबारा प्लेटफार्म पर चढ़ाया गया और इसके बाद ट्रेन को रवाना किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें