विधायक जी मजदूरी ही नहीं दे रहे हैं... आईजीआरएस और सीएम कैंप कार्यालय पर शिकायत
उत्तर प्रदेश में सत्ताधारी विधायक की शिकायत की गई। सहजनवा के कुछ मजदूरों ने पेंट पालिश कराने के बाद मजदूरी न देने की आईजीआरएस पर शिकायत की है।
सत्ताधारी विधायक की शिकायत से महराजगंज पुलिस पसोपेश में हैं। सहजनवा के कुछ मजदूरों ने पेंट पालिश कराने के बाद मजदूरी न देने की आईजीआरएस पर शिकायत की है। शिकायत चूंकि आईजीआरएस पोर्टल पर की गई है इसलिए पुलिस मामला रफा-दफा नहीं कर सकती। शिकायत पर रिपोर्ट लगानी होगी।
गोरखपुर के सहजनवा के कुछ मजदूरों ने आईजीआरएस व गोरखनाथ मंदिर स्थित सीएम कैंप कार्यालय को शिकायत भेजी है। पाली निवासी इन्द्रजीत गिरी ने शिकायत में कहा है कि महराजगंज जिले के निचलौल में भाजपा के एक विधायक के मकान में पेंट-पालिश का काम मिला। तीन अप्रैल को काम शुरू हुआ और 17 जून तक किया गया। मजदूरी मांगने पर विधायक ने कहा कि काम पूरा होने पर मिलेगी, जबकि कुछ ही काम बचा था। जरूरत पर उसने बीच में पैसे मांगे थे। इन्द्रजीत के मुताबिक उसके दस हजार रुपये, दो मजदूरों के सात-सात हजार, चार मजदूरों के पांच-पांच हजार, दो मजदूरों
के ढाई-ढाई हजार और एक मजदूर के 1500 रुपये बाकी हैं। मजदूरों की शिकायत के अनुसार जब वे विधायक के यहां मजदूरी मांगने गए तो परिवारीजनों ने उन्हें जालसाजी में जेल भिजवाने की धमकी दी। शिकायत की जांच शुरू हो गई है और पुलिस पसोपेश में है।
नाजायज दबाव बनाना चाह रहे: विधायक
उधर, विधायक का कहना है कि वह भी इंद्रजीत को तलाश रहे हैं क्योंकि उसने अभी अपना काम पूरा नहीं किया है। काम तय समय सीमा में करना था। उनका कहना है कि काम पूरा कर दें तो उन्हें मजदूरी देने में कोई दिक्कत नहीं है। इस संबंध में विधायक का कहना है कि मजदूरों ने खुद वायदे के अनुसार काम नहीं किया है और अब वे नाजायज दबाव बनाना चाह रहे हैं।