मेरठ में बदमाशों के हौसले बुलंद, दिनदहाड़े जेई की बेटी का अपहरण कर मांगी 3 करोड़ की फिरौती
- मेरठ में सोमवार दोपहर बदमाशों ने जेई की बेटी का घर के बाहर से अपहरण कर लिया। छोड़ने के एवज में इंजीनियर से तीन करोड़ की फिरौती मांगी। सूचना मिलने पर पुलिस एक्टिव हो गई। बदमाशों की घेराबंदी की गई तो दो घंटे बाद घर के पास बच्ची को छोड़कर फरार हो गए।
यूपी के के मेरठ में सोमवार दोपहर बदमाशों ने सनसनीखेज वारदात को अंजाम देते हुए जल निगम के जेई की बेटी का घर के बाहर से अपहरण कर लिया और तीन करोड़ की फिरौती मांगी। पुलिस, एसओजी और सर्विलांस टीम को तुरंत बदमाशों की घेराबंदी में लगाया गया तो करीब दो घंटे बाद घर के पास बच्ची को छोड़कर फरार हो गए। अपहरणकर्ताओं की तलाश में टीम को लगाया गया है।
ये मामला शास्त्रीनगर का है। महबूब अल हक जल निगम में जेई हैं और परिवार के साथ शास्त्रीनगर सेक्टर-9 फैसल मस्जिद के पास सिराजुद्दीन के मकान में किराये पर रहते हैं। उनकी सात साल की बेटी मायशा बच्चा पार्क स्थित सेंट थॉमस स्कूल में कक्षा दो की छात्रा है। सोमवार दोपहर करीब 1.55 बजे ऑटो चालक ने मायशा को घर के बाहर छोड़ा। इस दौरान एक नकाबपोश बदमाश, बच्ची को बहलाकर कार में बैठाकर फरार हो गया। इसके बाद बदमाशों ने करीब 2.15 बजे महबूब अल हक को कॉल किया और तीन करोड़ की फिरौती मांगी। जेई ने डीएम दीपक मीणा और एसएसपी डॉ. विपिन ताडा को घटना की सूचना दी।
पुलिस, एसओजी और सर्विलांस टीम को बच्ची की बरामदगी के लिए लगाया गया। बदमाशों की घेराबंदी हुई तो करीब दो घंटे बाद बच्ची को घर के पास फैसल मस्जिद के बराबर में छोड़कर बदमाश फरार हो गए। अपहरणकर्ताओं की वीडियो फुटेज भी सामने आई है। बच्ची के बयान दर्ज कर मुकदमा दर्ज किया गया है। वहीं, बदमाशों की तलाश में टीम को लगाया गया है। इस मामले में एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने बताया कि बच्ची को कार सवार दो बदमाश उठाकर ले गए थे और बाद में घर के पास छोड़कर फरार हो गए। बच्ची सकुशल है। बदमाशों की तलाश में टीम को लगाया गया है।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।