Hindi NewsUttar-pradesh NewsMirzapur NewsYouth Found Dead in Pond After Attending Ramlila in Mirzapur

रामलीला देखने गए युवक का ताला में मिला शव,हत्या की आशंका

Mirzapur News - पड़री (मिर्जापुर)। रामलीला देखने के लिए शनिवार की शाम को घर से निकले युवक

Newswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुरSun, 12 Oct 2025 02:19 PM
share Share
Follow Us on
रामलीला देखने गए युवक का ताला में मिला शव,हत्या की आशंका

पड़री (मिर्जापुर)। रामलीला देखने के लिए शनिवार की शाम को घर से निकले युवक का रविवार को सुबह थाना क्षेत्र के भगेसर ग्राम पंचायत के पैड़ापुर स्थित तालाब में शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान 27 वर्षीय दिलीप यादव पुत्र मल्लू यादव निवासी भगेसर के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। यवुक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। दिलीप शनिवार की शाम को अपनी बाइक से रामलीला देखने के लिए रानी चौकियां बंगला गांव गया था। देर रात तक घर न लौटने पर परिजनों ने सुबह खोजबीन शुरू की।

घर से करीब 200 मीटर पश्चिम दिशा में तालाब के किनारे उसकी बाइक,जैकेट और टोपी पड़ा पाया गया। शक होने पर ग्रामीणों ने तालाब में तलाश शुरू की। पानी में दिलीप का शव उतराया मिला। तालाब में शव मिलने की खबर फैलते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया । उधर युवक के मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पड़री थानाध्यक्ष अजीत कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस की फील्ड यूनिट टीम भी मौके पर पहुंचकर घटना का निरीक्षण कर साक्ष्य एकत्र किए। मृतक दिलीप तीन भाइयों में सबसे छोटा था। मुंबई में रह कर जीविकोपार्जन करता था। दिलीप एक अक्तूबर को अपने गांव आया था। घटना के दिन वह पत्नी राधा देवी का इलाज कराने वाराणसी गया था। शाम को घर लौटकर उसने रामलीला देखने की इच्छा जताई, लेकिन परिवार ने मना किया। इसके बावजूद भी वह रामलीला देखने चला गया। और सुबह उसका शव तालाब में मिला। मृतक की पत्नी राधा देवी और मां माला देवी का रो-रोकर बुरा हाल है। थानाध्यक्ष ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का स्पष्ट पता चल सकेगा। पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।