ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मिर्जापुरसब्जी अनुसंधान परिषद में हुआ योग

सब्जी अनुसंधान परिषद में हुआ योग

सीखड़। भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के सब्जी अनुसंधान अदलपुरा परिसर में अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस...

सब्जी अनुसंधान परिषद में हुआ योग
हिन्दुस्तान टीम,मिर्जापुरTue, 22 Jun 2021 03:20 AM
ऐप पर पढ़ें

सीखड़। भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के सब्जी अनुसंधान अदलपुरा परिसर में अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। योगाचार्य चन्द्रेश दूबे एवं गिरीश उपाध्याय ने पूरे विधि-विधान से योगासन की तमाम बारीकियों से परिचय कराया। योगासन एवं व्यायाम को संस्थान के कर्मचारियों ने भी किए। कोविड-प्रोटोकाल का अनुपालन करते हुए 32 कर्मचारियों ने योगासन में भाग लिए।इस अवसर पर संस्थान के निदेशक डा. तुषार कान्ति बेहेरा ने सामान्य जीवन एवं शोध में योग की महत्ता पर प्रकाश डाला। कहाकि इस प्राचीन विद्या को नियमित अपनाना होगा। योग कार्यक्रम का समन्वयह संस्थान के प्रधान वैज्ञानिक डा. अनन्त बहादुर ने किया।

दूसरी ओर नरायनपुर संवाद के अनुसार अंतरर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सोमवार को सनबीम स्कूल नरायनपुर के सभागार में योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे विद्यालय के डायरेक्टर अभिषेक सिंह, प्रधानाचार्य संतोष कुमार त्रिपाठी सहित विद्यालय के समस्त अध्यापक एवं अध्यापिका ने भाग लिया। वर्चुअल माध्यम से विद्यालय के सभी छात्र-छात्राएं योग कार्यक्रम से जुड़ी रहीं। डायरेक्टर अभिषेक सिंह ने कहा कि योग सदियों से हमारे देश की परम्परा एवं संस्कृति का हिस्सा रहा है। योग शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक अभ्यास है जो लोगो को आत्मविश्वास व साहस देता है। प्रधानाचार्य संतोष कुमार त्रिपाठी ने योग को अपने नियमित दिनचर्या में शामिल करने की अपील की। राकेश सिंह, अभिनव सिंह, दामोदर शर्मा आदि रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें