मिर्जापुर निज संवाददाता
स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत ओडीएफ के स्थायित्व बनाये रखने के लिए शासन के सर्वोच्च प्राथमिकता वाले कार्यों में पंचायत भवन विहीन ग्राम पंचायतों में ग्राम पंचायत की धनराशि व मनरेगा अंश की धनराशि से पंचायत भवनों, सामुदायिक शौचालयों का निर्माण कराया जा रहा है। शुक्रवार को विनोद कुमार श्रीवास्तव जिला कंसलटेंट, केके सिंह सहायक विकास अधिकारी पंचायत, राजकुमार शर्मा खंड प्रेरक ने नारायणपुर ब्लाक के ग्राम पंचायत जलालपुर मैदान का औचक निरीक्षण किया गया। जहां पंचायत भवन का प्लास्टर का कार्य किया जा रहा है। लेकिन निरीक्षण के दौरान कार्य बंद पाया गया। इसी प्रकार सामुदायिक शौचालय में भी प्लास्टर के कार्य के बाद शौचालय के अंदर सभी कार्य अपूर्ण पाए गए। ग्रामप्रधान सचिव अनुपस्थित पाए गए। ग्राम पंचायत भरेहटा में सामुदायिक शौचालय का इंसीनरेटर एवं गड्ढे अधूरा रहा। ग्राम पंचायत नकाहरा में निर्माणाधीन सामुदायिक शौचालय का इंसीनरेटर के साथ पेंटिंग का कार्य बाकी रहा। ग्राम पंचायत रैपुरिया चुनार में निर्माणाधीन सामुदायिक शौचालय में प्रधान एवं सचिव की लापरवाही के चलते केवल दीवाल खड़ा करके कार्य बंद कर दिया गया है। संबंधित सचिव, प्रधान को आवश्यक सुझाव देते हुए निर्धारित समय में कार्य पूरा कराने का निर्देश दिया गया। साथ ही वेबसाइट पर फोटो अपलोड कराने को कहा गया। नहीं करने पर सख्त कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई।