महिला अपराधों से जुड़े मामलों गंभीरता से लें अधिकारी
Mirzapur News - मिर्जापुर में महिला जन सुनवाई कार्यक्रम में राज्य महिला आयोग की सदस्य नीलम प्रभात ने महिलाओं की समस्याएं सुनीं। उन्होंने जिला महिला अस्पताल का दौरा किया और महिला हिंसा, घरेलू हिंसा, और दहेज उत्पीड़न से...

मिर्जापुर, संवाददाता l राज्य महिला आयोग की सदस्य नीलम प्रभात ने बुधवार को जिला पंचायत सभागार में महिला जन सुनवाई कार्यक्रम में महिलाओं की समस्याएं सुनी l इससे पहले उन्होंने जिला महिला अस्पताल का दौरा व्यवस्थाओं का निरिक्षण किया l
उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की अध्यक्षता में सुबह दस बजे शुरू हुई जन सुनवाई में महिला हिंसा, घरेलू हिंसा, दहेज उत्पीड़न के अलावा अन्य उत्पीड़न से जुड़े महिला/बालिकाओं की समस्याएं सुनी l इसके बाद उन्होंने पुलिस अधिकारियों, अन्य संबंधित अधिकारियों को महिलाओं के उत्पीड़न से जुड़े मामलों को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्रवाई न्याय दिलाने के आदेश दिए l इस दौरान जिला प्रोबेशन अधिकारी शक्ति त्रिपाठी व पुलिस अधिकारी रहे l
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।