झोलाछाप चिकित्सक के इलाज से महिला की हालत खराब
Mirzapur News - पटेहरा के संतनगर थाना क्षेत्र में झोलाछाप चिकित्सक के इलाज से रेक्सा गांव की महिला पूनम की हालत बिगड़ गई। परिजन उसे पटेहरा पीएचसी ले गए, जहां से उसे मण्डलीय अस्पताल रेफर किया गया। डॉक्टर ने बताया कि...

पटेहरा। संतनगर थाना क्षेत्र के पटेहरा कला चौराहा स्थित एक झोलाछाप चिकित्सक के इलाज से रेक्सा गांव की एक महिला की हालत बिगड़ गई। तब परिजन उसे इलाज के लिए पटेहरा पीएचसी ले गए। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने मण्डलीय अस्पताल के लिए रेफर कर दिए। रेक्शा गांव निवासी रोशन ने बताया कि दो दिन पूर्व पत्नी पूनम (26) के पेट में अचानक दर्द होने पर चौराहा स्थित क्लीनिक पर इलाज कराया। इलाज के दूसरे दिन पत्नी की हालत बिगड़ गई। रविवार की रात पत्नी को इलाज के लिए पटेहरा पीएचसी ले गए जहाँ से मण्डलीय अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। पीएचसी प्रभारी डॉ अभिषेक जायसवाल ने बताया कि महिला की हालत गंभीर थी। उसे मण्डलीय अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहीं झोलाछाप चिकित्सक के खिलाफ कार्रवाई के लिए नोडल अधिकारी को
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।