ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मिर्जापुरभूमि विवाद में लाठी-डंडे से पीटकर महिला की हत्या, पति गंभीर

भूमि विवाद में लाठी-डंडे से पीटकर महिला की हत्या, पति गंभीर

मिर्जापुर के हलिया थाना क्षेत्र के खुदाईपुर गांव में गुरुवार की शाम भूमि विवाद को लेकर पट्टीदारों ने लाठी-डंडे से पीटकर महिला की हत्या कर दी। बीच बचाव करने पहुंचे पति की भी पिटाई कर जख्मी कर दिया।...

भूमि विवाद में लाठी-डंडे से पीटकर महिला की हत्या, पति गंभीर
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,मिर्जापुरFri, 24 Jul 2020 01:09 AM
ऐप पर पढ़ें

मिर्जापुर के हलिया थाना क्षेत्र के खुदाईपुर गांव में गुरुवार की शाम भूमि विवाद को लेकर पट्टीदारों ने लाठी-डंडे से पीटकर महिला की हत्या कर दी। बीच बचाव करने पहुंचे पति की भी पिटाई कर जख्मी कर दिया। सूचना पर सीओ लालगंज व हलिया प्रभारी पुलिस फोर्स के साथ पहुंच गए। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर घायल को अस्पताल में भर्ती कराया।

गांव निवासी लालमणि द्विवेदी का अपने पट्टीदार से भूमि संबंधी विवाद काफी दिनों से चल रहा था। गुरुवार की शाम पट्टीदार उसी विवादित जमीन पर ट्रैक्टर से जुताई कर रहे थे। तभी लालमणि की पत्नी 55 वर्षीय प्रभावती पहुंच गई। महिला ने जुताई करने से मना किया, लेकिन पट्टीदार नहीं माने। इसी बीच जुताई में लगे ट्रैक्टर की चपेट में आने से महिला जमीन पर गिर पड़ी। इसके बावजूद महिला जमीन पर जुताई का विरोध किया। तब पट्टीदारों ने जख्मी महिला की लाठी-डंडे से पिटायी करने लगे।

मामले की जानकारी होते ही बीच बचाव करने पहुंचे पति लालमणि को भी पट्टीदारों ने मारपीट कर जख्मी कर दिया। घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने घायल पति-पत्नी को आनन फानन में उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया लेकर पहुंचे। यहां डाक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। जबकि जख्मी पति का उपचार चल रहा है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मामले की पड़ताल में जुट गयी। हलिया थाना प्रभारी अमित सिंह ने बताया कि पट्टीदारों में काफी पुराना भूमि विवाद है। यह मामला न्यायालय में चल रहा है। पट्टीदारों ने महिला की लाठी-डंडे से पिटायी कर दी। इससे उपचार के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया। फिलहाल अभी कोई तहरीर नहीं पड़ी है। तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े