पड़री। हिन्दुस्तान संवाद
थाना क्षेत्र के बेलवन गाँव के पास रेलवे ट्रैक पर सोमवार की शाम अज्ञात महिला का क्षत विक्षत शव मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। देर रात शव की शिनाख्त नहीं हो सकी।
पड़री के बेलवन नदी पुल रेलवे ट्रैक पर एक 35 वर्षीय अज्ञात महिला का शव मिला। रेलवे ट्रैक के बगल से गुजर रहे लोगों ने शव देख तत्काल पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया। पुलिस ने आस-पास के ग्रामीणों से शव की शिनाख्त कराई। लेकिन पहचान नहीं हो सकी। महिला शव पूरी तरह से क्षत विक्षत हो चुका था। पुलिस के अनुसार किसी ट्रेन की चपेट में आने से महिला की मौत हुयी है। वहीं ग्रामीणों ने हत्या की आशंका जतायी है। मृतका छींटदार समीज व काला सलवार व स्वेटर पहने हुई थी। पड़री थानाध्यक्ष वेंकटेश तिवारी ने बताया कि रेलवे ट्रैक पर महिला का क्षत विक्षत शव मिला है। ग्रामीणों से शव की पहचान कराने का प्रयास किया जा रहा है। फिलहाल प्रथम दृष्टया किसी ट्रेन की चपेट में आने से महिला की मौत प्रतीत हो रहा है।