ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मिर्जापुररन फॉर जी-20 मैराथन के विजेओं को किया गया पुरस्कृत

रन फॉर जी-20 मैराथन के विजेओं को किया गया पुरस्कृत

विन्ध्याचल, हिन्दुस्तान संवाद। स्वच्छ भारत अभियान के तहत स्नान पर्व माघी अमावस्या पर नगर...

रन फॉर जी-20 मैराथन के विजेओं को किया गया पुरस्कृत
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,मिर्जापुरSat, 21 Jan 2023 11:10 PM
ऐप पर पढ़ें

विन्ध्याचल, हिन्दुस्तान संवाद।

स्वच्छ भारत अभियान के तहत स्नान पर्व माघी अमावस्या पर नगर पालिका परिषद की ओर से सुबह रन फॉर जी-20 मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया।

विंध्याचल रोडवेज परिसर से हरी झंडी दिखाकर ईओ अंगद गुप्ता ने मैराथन दौड़ का शुभारंभ कराया। जो विंध्याचल रोडवेज शुरू होकर बनवारीपुर में पहुंच कर समाप्त हुआ। मैराथन में युवा से लेकर छोटे बच्चों ने भी जोश और उत्साह दिखाया। मैराथन दौड़ में प्रथम, द्वितीय, तृतीय आने प्रतिभागी को ईओ ने सम्मानित भी किया। दौड़ में शामिल प्रतिभागी हाथो में स्वच्छता का संदेश लिखे तख्तीयां, पोस्टर बैनर लेकर पालिका अधिकारी, कर्मचारी भी शामिल हुए।

इस अवसर पर ईओ ने कहा कि मैराथन का मुख उद्देश्य आमजन को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना है। सभी प्रतिभागीयों को अपने शहर को साफ और स्वच्छ बनाने की शपथ दिलाई गई। सभी ने न खुद गंदगी करने और न दूसरे को करने देने का संकल्प लिया। शहर को प्लास्टिक मुक्त बनाने, स्वच्छ विरासत, स्वच्छ ढाबा अभियान को सफल बनाने पर जोर दिया गया। समापन कार्यक्रम में ईओ ने कहा कि वाराणसी में होने वाली जी-20 की बैठक में शामिल होने के लिए आने वाले विदेशी मेहमान विंध्यदरबार में भी आ सकते हैं। लिहाज हम सभी की जिम्मेदारी है कि अपने शहर,तीर्थ व पर्यटन स्थल को स्वच्छ बनाए रखें।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें