ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मिर्जापुरस्वास्थ्य सुविधाओं को बनाएंगे बेहतर: डा. राजीव

स्वास्थ्य सुविधाओं को बनाएंगे बेहतर: डा. राजीव

मिर्जापुर। संवाददाता जिले के मुख्य चिकित्साधिकारी डा. राजीव सिंघल ने बुधवार को...

स्वास्थ्य सुविधाओं को बनाएंगे बेहतर: डा. राजीव
हिन्दुस्तान टीम,मिर्जापुरWed, 08 Dec 2021 07:20 PM
ऐप पर पढ़ें

मिर्जापुर। संवाददाता

जिले के मुख्य चिकित्साधिकारी डा. राजीव सिंघल ने बुधवार को कार्यभार ग्रहण कर लिए। डा. सिंघल इससे पहले अलीगढ़ में वरिष्ठ मुख्य चिकित्साधिकारी के पद पर तैनात थे। इसके पहले आगरा में अपर स्वास्थ्य निदेशक के पद पर कार्य कर चुके है।

मूलरूप से चाइल्ड स्पेशलिस्ट डा. राजीव सिंघल ने कहा कि जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था को और बेहतर बनाया जाएगा। खासकर कोविड-19 के टीककरण की गति को तेज करने के साथ ही कोरोना के नये वेरियंट ओमिक्रान से बचाव के लिए पर्याप्त सतर्कता बरती जाएगी। सर्विलांस टीम को सक्रिय कर अधिक से अधिक लोगों की टेस्टिंग कराई जाएगी। रेलवे स्टेशन, रोडवेज स्टेशन पर आने-जाने वाले यात्रियों की जांच के लिए स्थापित किए गए हेल्पडेस्क को और अधिक बेहतर बनाया जाएगा। इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों की भी चिकित्सा व्यवस्था को बेहतर बनाया जाएगा। पीएसी-सीएचसी पर चिकित्सकों व दवा की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी। इसके लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। वहीं एम्बुलेंस सेवा पर भी फोकस रहेगा। हमारा प्रयास होगा कि मरीज के तिमारदार के काल करने के बाद न्यूनतम समय में मरीज के घर पहुंचे। इसके लिए शीघ्र ही बेहतर कदम उठाया जाएगा। उन्होने कहाकि गर्भवती महिलाओं और बच्चों के टीकाकरण की गति को भी तेज की जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें