अजब हाल: झरने का पानी छानकर पीने को लाचार
Mirzapur News - ड्रमंडगंज, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के लहुरियादह व भैसोड़ बलाय पहाड़ गांव में बीते 20
ड्रमंडगंज, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के लहुरियादह व भैसोड़ बलाय पहाड़ गांव में बीते 20 दिनों से बिजली की समस्या के चलते हर घर नल योजना से पेयजल की आपूर्ति बाधित है। ग्रामीण कुंआ, बंधी और पहाड़ के झरने से पानी लाकर प्यास बुझा रहे है। पेयजल आपूर्ति ठप होने पर पानी के लिए ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लहुरियादह गांव निवासी रानी, छोटकी, लाजो, सुदामा, परमेश्वर, मिठाई, हीरामनी सिद्धनाथ आदि ने बताया कि 20 दिनों से नल से पानी नहीं आने पर पानी के लिए कुंआ, बंधी और झरने का चक्कर काटना पड़ रहा है। इस संबंध में एडीओ पंचायत हलिया रूपेश श्रीवास्तव ने बताया कि लहुरियादह व भैसोड़ बलाय पहाड़ गांव में नल से पेयजल आपूर्ति ठप होने पर ग्राम सचिव को टैंकर से ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल आपूर्ति कराने के लिए निर्देश दिया गया है।
वहीं जल निगम के अवर अभियंता अरूण प्रभाकर ने बताया कि बिजली के लो वोल्टेज की समस्या के चलते गलरा गांव स्थित सीडब्ल्यूआर पांच से देवहट सीडब्ल्यूआर आठ तक पानी की आपूर्ति नहीं हो पा रही। इससे लहुरियादह व भैसोड़ बलाय पहाड़ गांव में नल से पेयजल की आपूर्ति नहीं हो पा रही है। समस्या के समाधान के लिए प्रयास किया जा रहा है। विद्युत विभाग के अधिकारियों को समस्या से अवगत कराया जा चुका है। ग्रामीणों ने पेयजल संकट को देखते समस्या का समाधान किए जाने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




