Water Crisis in Nagwa Guruwan Villagers Forced to Drink Contaminated Water Amid Government Inaction गड्ढे के गंदे पानी से प्यास बुझाने को ग्रामीण मजबूर, Mirzapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMirzapur NewsWater Crisis in Nagwa Guruwan Villagers Forced to Drink Contaminated Water Amid Government Inaction

गड्ढे के गंदे पानी से प्यास बुझाने को ग्रामीण मजबूर

Mirzapur News - ड्रमंडगंज के नौगवा गुरूवान में 25 लोग एक महीने से गंदा पानी पीने को मजबूर हैं। अधिकारियों की उदासीनता के कारण ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से टैंकर द्वारा पेयजल आपूर्ति की मांग की है, लेकिन अभी तक कोई...

Newswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुरTue, 20 May 2025 02:46 PM
share Share
Follow Us on
गड्ढे के गंदे पानी से प्यास बुझाने को ग्रामीण मजबूर

ड्रमंडगंज, हिन्दुस्तान संवाद। एक ओर पूरे देश में हर घर नल जल योजना के तहत नल से पानी पहुंचाने में शासन प्रशासन ने पूरी ताकत झोंक दी है। वहीं जिले के दक्षिणी छोर हलिया ब्लाक के नौगवा गुरूवान पहरी के आठ घरों के करीब पत्तीस लोग एक महीने से गड्ढे का गंदा पानी पीने के लिए मजबूर हैं। मजरे में पेयजल संकट की शिकायत के बाद भी अधिकारियों ने पानी पहुंचाने के बारे में सोचा तक नहीं। लिहाजा पानी के इंतजाम में बस्ती के लोग बस्ती के बगल में अपने परिश्रम से गड्ढा खोद कर अपनी प्यास बुझा रहे हैं। जबकि ग्राम पंचायत में टैंकर से पेयजल आपूर्ति का दावा किया जा रहा है, लेकिन अभी तक टैंकर का पानी नौगवां गुरूवार बस्ती में नहीं पहुंचा।

ग्राम प्रधान व ग्राम सचिव का कहना है कि नौगवा के कुछ मजरे में पानी के संकट को देखते हुए एक टैंकर के माध्यम से दिन में चार बार पेयजल आपूर्ति की जा रही है l वहीं ग्रामीणो का आरोप है कि अधिकारियों की उदासीनता के चलते गंदा पानी पीने को विवश हैं। ग्रामीण रामपती ,संजय ,रतिलाल, मनोज दूनवासी , पार्वती, संजू दुर्गावती इतवरिया,धर्मा आदि ने बताया कि एक महीने से नाले का गंदा पानी पी रहे हैं l ग्राम प्रधान से टैंकर से पानी देने की गुहार लगाई गई, लेकिन समस्या पर ध्यान नही दिया जा रहा है। जिससे नाले का गंदा पानी पीकर प्यास बुझा रहे हैं। हर घर नल योजना के तहत पाइप लाइन भी नहीं बिछाई गई है। बस्ती के लोगों ने शुद्ध पेयजल के लिए टैंकर से पेयजल आपूर्ति शुरू कराने की मांग जिलाधिकारी से की है। इस संबंध मे बीडीओ हलिया ने बताया कि पेयजल संकट को देखते हुए ग्राम प्रधान व सचिव को टैंकर से पेयजल आपूर्ति का निर्देश दिया गया है। नौगवा गुरूवान में टैंकर से पानी क्यों नही जा रहा है मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी। बस्ती वासियों को टैंकर से पेयजल आपूर्ति की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।