विद्यालय परिसर में लगा समरसिबल पम्प खराब, बच्चे परेशान
Mirzapur News - कामापुर कला के प्राथमिक विद्यालय में 88 बच्चों को पेयजल की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है। एक महीने पहले समरसिबल मोटर पंप खराब हो गया था, जिसके कारण बच्चों को पानी के लिए भटकना पड़ता है। प्रधान और...

जिगना,हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के पहाड़ी गाँव कामापुर कला के प्राथमिक विद्यालय सेतुहार में समरसिबल मोटर पंप निस्प्रयोज्य हो जाने के कारण पेयजल के लिए बच्चों को हलकान होना पड़ रहा है। यहाँ कुल 88 बच्चों का नामांकन हुआ है। प्रधानाध्यापक अरुण पांडेय ने बताया कि एक माह पहले समरसिबल मोटर पंप फुंक गई थी। प्रधान व विभागीय अधिकारियों को अवगत कराया गया है। आसपास पेयजल के वैकल्पिक संसाधनों की व्यवस्था नहीं होने से एमडीएम ग्रहण करने के बाद बच्चों को बस्तियों में भटकना पड़ता है। वहीं प्रधान पूजा विश्वकर्मा ने बताया कि प्रधानाध्यापक ने सूचना दिया है। ब्लाक कार्यालय पर तैनात जेई मैकेनिकल को सर्वेक्षण के लिए कहा गया है। शीघ्र ही समरसिबल मोटर पंप दुरुस्त करा दिया जाएगा। परिषदीय विद्यालय में पेयजल दुर्व्यवस्था को लेकर अभिभावकों ने हैरानी जाहिर किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।