ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश मिर्जापुरआग से क्षतिग्रस्त विंध्यधाम का हवन कुंड बंद

आग से क्षतिग्रस्त विंध्यधाम का हवन कुंड बंद

मां विंध्यवासिनी मंदिर परिसर में बुधवार शाम भीषण आग से क्षतिग्रस्त हवन कुंड गुरुवार का बंद कर दिया गया। जिला प्रशासन व श्री विंध्य पंडा समाज के पदाधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद यह...

आग से क्षतिग्रस्त विंध्यधाम का हवन कुंड बंद
हिन्दुस्तान टीम,मिर्जापुरFri, 01 Nov 2019 12:09 AM
ऐप पर पढ़ें

मां विंध्यवासिनी मंदिर परिसर में बुधवार शाम भीषण आग से क्षतिग्रस्त हवन कुंड गुरुवार का बंद कर दिया गया। जिला प्रशासन व श्री विंध्य पंडा समाज के पदाधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद यह फैसला किया। उन्होंने कहा कि आग से हवन कुंड के पास एग्जास्ट फैन और वायरिंग समेत कई चीजे बुरी तरह जल गयी हैं। उनकी मरम्मत में समय लगेगा। मरम्मत के बाद हवन कुंड को श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया जाएगा। बुधवार शाम एक श्रद्धालु ने आहुति के लिए चार टीन देशी घी और कपूर हवन कुंड में डाल दिया। इससे आग भड़क गयी। इसके मद्दनेजर गुरुवार सुबह नगर मजिस्ट्रेट सुशील लाल श्रीवास्तव व श्री विंध्य पंडा समाज के अध्यक्ष पंकज द्विवेदी ने हवन कुंड का निरीक्षण किया। इसके बाद उन्होंने जले एग्जास्ट फैन, बिजली के फुंके तारों व पंखों आदि की मरम्मत शुरू करा दी। उन्होंने बताया कि आग से हवन कुंड की दीवार काली हो गयी है। कई स्थानों पर फर्श पर लगा ग्रेनाइट पत्थर भी चटक गया है। उसे बदलने में चार-पांच दिन लगेगा। यही वजह है कि हवन कुंड को फिलहाल बंद कर दिया गया है। इस संबंध में नगर मजिस्ट्रेट ने कहा कि हवन कुंड की मरम्मत शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया गया है। हवन करने वाले श्रद्धालुओं को किसी तरह की दिक्कत न होने देने के लिए प्रशासन कटिबद्ध है। श्री विंध्य पंडा समाज के अध्यक्ष ने बताया कि आग से क्षतिग्रस्त हवन कुंड की मरम्मत करायी जा रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें