Hindi NewsUttar-pradesh NewsMirzapur NewsVindhya Development Council Collects Donations from Temples
चार दानपात्रों से मिला 36 लाख 92 हजार रुपये
Mirzapur News - विन्ध्य विकास परिषद ने तीन मंदिरों से अठारह दानपात्रों में से चार दानपात्रों को खोलकर धन की गणना की। सोमवार को एक दानपात्र से 14,83,530 रुपए मिले और मंगलवार को तीन दानपात्रों से 29,09,190 रुपए मिले।...
Newswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुरTue, 15 July 2025 11:06 PM

विन्ध्याचल । विंध्य विकास परिषद ने तीनों मंदिरों विन्ध्वासनी, कालीखोह तथा अष्टभुजा में लगाए गए अठारह दानपात्रों में चार दानपात्रों को सोमवार और मंगलवार को खोल कर दान किए गए धन की गणना कराई गई। सोमवार को एक दानपात्र से चौदह लाख तिरासी हजार पांच सौ तीस रुपए मिला था। वहीं मंगलवार को तीन दानपात्रों से 29 लाख नौ हजार एक सौ नब्बे रुपए मिला। चार दानपात्रों से 36 लाख 92 हजार सात सौ बीस रुपए परिषद के बैंक खाते में जमा कराया गया। इस दौरान तहसीलदार सदर विशाल शर्मा, अमीन विजयशंकर दुबे, परिषद लिपिक ईश्वरदत्त त्रिपाठी मौजूद रहे।

लेखक के बारे में
Hindustanहिन्दुस्तान भारत का प्रतिष्ठित समाचार पत्र है। इस पेज पर आप उन खबरों को पढ़ रहे हैं, जिनकी रिपोर्टिंग अखबार के रिपोर्टरों ने की है। और पढ़ें
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




