मगरमच्छ के चंगुल से बकरी को ग्रामीणों ने बचाया
हलिया। थाना क्षेत्र के बेदउर गांव स्थित तालाब की ओर रविवार की सुबह गई बकरी
Newswrap हिन्दुस्तान, मिर्जापुरSun, 4 Aug 2024 03:45 PM
Share
हलिया। थाना क्षेत्र के बेदउर गांव स्थित तालाब की ओर रविवार की सुबह गई बकरी को मगरमच्छ ने पकड़कर पानी में लेकर जाने लगी। तभी मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने पत्थर से मारकर बकरी को मगरमच्छ के मुंह से छुड़ा लिया। ग्रामीणों ने वन क्षेत्राधिकारी हलिया को सूचना दी। वन क्षेत्राधिकारी ने ग्रामीणों को तालाब की ओर जाने से रोक दिया है। हलिया थाना क्षेत्र के बेदउर गांव निवासी झुलुर धरकार की बकरियां तालाब की ओर चरने के लिए गयी थी। तभी तालाब में मौजूद मगरमच्छ ने बकरी का पैर पकड़कर तालाब में लेकर जाने लगा। ग्रामीणों ने पत्थर मारकर किसी तरह छुड़ाया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।